November 24, 2024
IMG-20221223-WA0001

कोटपूतली-(मनोज पंडित)डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में एनएसएस की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरूवार को स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने कहा कि स्वच्छ विचारों व मन की स्वच्छता से ही एक सुन्दर समाज का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस देश में स्वच्छ व उच्च विचारों के लोग रहते हैं वह देश उतना ही विकास करता है। उप प्राचार्य उमराव लाल ने भी स्वच्छता पर बल दिया।

संचालन नीरु सैनी ने किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों की स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली संस्था से श्याम नगर स्थित बालाजी मंदिर पहुंची, जहां स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई की। इस दौरान कविता साहनी, संतोष सैनी, सुरक्षा शर्मा, अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार निमोरिया, रामप्रताप, भारत सैनी, नीरु सैनी, मनीष मीणा, पार्वती, पूजा, चंचल, के.एन. वर्मा, हेमन्त सैनी, बीना चौपड़ा समेत स्वयंसेवक मौजूद रहे|

तहलका डॉट न्यूज