September 27, 2024

कोटपूतली- मनोज पंडित क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की अनुशंषा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए लगभग 9 करोड़ रूपयों की राशि जारी की है। इसमें विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 22 सडक़ों के निर्माण के लिए 06 करोड़ 37 लाख 22 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं विभिन्न गाँवों में राजकीय विधालयों में विकास कार्यो एवं सामुदायिक भवनों के निर्माण से सम्बंधित 13 कार्यो के लिए 02 करोड़ 61 लाख 78 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त राशि को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। इस पर गृह राज्यमंत्री यादव ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे समय से उक्त मिसिंग लिंक व छोटी सडक़ों का निर्माण रूका हुआ था। जिनका निर्माण होने से आमजन को आसानी होगी। साथ ही विभिन्न गाँवों में सामुदायिक भवनों के निर्माण से भी ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों को आयोजित करने में मदद मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय विधालयों में भी कई विकास कार्य स्वीकृत हुए है। जिससे विधार्थियों को लाभ होगा। यादव ने कहा कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए निरन्तर विकास की ओर योजनायें स्वीकृत हो रही है। निम्न सडक़ों का होगा निर्माण :- निजी सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि ग्राम पनियाला में मीणा मठ से राजमार्ग की ओर 0.15 किमी सडक़ के निर्माण के लिए 07 लाख, ग्रासीम रोड़ से कंवरपुरा सीमा तक इन्टरलॉक सडक़ मय नाली निर्माण 1.5 किमी के लिए 01 करोड़ 01 लाख, ग्राम पंचायत देवता में छारदड़ा की ओर इन्टरलॉक सडक़ निर्माण कार्य 0.09 किमी के लिए 6.90 लाख, श्मशान भूमि में इन्टरलॉक सडक़ निर्माण कार्य ग्राम सरूण्ड 0.15 किमी के लिए 08 लाख, ग्राम भौनावास में होली चौक से श्मशान व कब्रिस्तान तक सडक़ निर्माण 0.70 किमी के लिए 18 लाख, ग्राम कायमपुरा में भोपतपुरा आम रास्ता की ओर इन्टरलॉकिंग सडक़ निर्माण कार्य 01 किमी के लिए 47 लाख, सडक़ निर्माण कार्य मय नाली मंदिर चौक से आम रास्ते की ओर ग्राम खेडक़ी वीरभान 0.50 किमी के लिए 24 लाख, खेडक़ी वीरभान में 0.20 किमी सडक़ निर्माण मय नाली के लिए 9.57 लाख, खेडक़ी वीरभान में सीसी सडक़ मय नाली राजमार्ग से आश्रम की ओर 0.2 किमी के लिए 09 लाख, खेडक़ी वीरभान में गोपालपुरा रोड़ से सडक़ व नाली निर्माण 0.25 किमी के लिए 12 लाख, खेड़ा निहालपुरा में सरूण्ड सीमा से डामर सडक़ तक सीसी सडक़ 0.2 किमी के लिए 9.60 लाख, ग्राम कांसली में सुन्दरपुरा लिंक रोड़ से सडक़ निर्माण 0.6 किमी के लिए 17.40 लाख, ग्राम बखराना में ढ़ाणी खेमुका मुख्य मार्ग से सीसी इन्टरलॉकिंग सडक़ निर्माण 1.50 किमी के लिए 43.50 लाख, फतेहपुरा कलां में श्मशान घाट तक सीसी सडक़ 0.7 किमी के लिए 33.24 लाख, सीसी/इन्टरलॉकिंग सडक़ निर्माण कार्य कुड़ी की ढ़ाणी 0.15 किमी के लिए 7.20 लाख, ग्राम दांतिल में गुलाबगढ़ जोहड़ से एससी/एसटी मौहल्ले तक सीसी सडक़ 1.25 किमी के लिए 40.50 लाख, ग्राम दांतिल में डामरीकरण सडक़ से होते हुए विभिन्न मार्गो से पावटा एमडीआर रोड़ तक सडक़ निर्माण 03 किमी के लिए 77.11 लाख, ग्राम सरूण्ड में श्मशान भूमि में इन्टरलॉकिंग सडक़ निर्माण 0.35 किमी के लिए 20.70 लाख, कांसली में हिरोड़ा रोड़ से बावरिया जोहड़ तक 1.5 किमी सडक़ निर्माण के लिए 37.74 लाख, भालोजी मोड़ के पास छतरिया वाली ढ़ाणी होते हुए सडक़ निर्माण 2 किमी के लिए 50.76 लाख, कांसली रोड़ से जयराम वाली ढ़ाणी की ओर शुक्लावास सडक़ निर्माण 0.8 किमी के लिए 38 लाख, एमडी रोड़ सडक़ निर्माण कार्य ग्राम टसकोला के लिए 19 लाख आदि 22 सडक़ों का निर्माण करवाया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कुल 06 करोड़ 37 लाख 22 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है। निम्न विकास कार्यो का होगा निर्माण :- वहीं विकास कार्यो में ग्राम पण्डितपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में दो कक्षा कक्ष व खेल मैदान चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 50 लाख, ग्राम भैंसलाना स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में चार दीवारी निर्माण के लिए 3.58 लाख, ग्राम नांगड़ीवास में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख, ग्राम कल्याणपुरा कलां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में एक कमरा निर्माण के लिए 7 लाख, ग्राम बींजाहेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में दो कमरों के निर्माण के लिए 14 लाख, कोटपूतली कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बड़ाबास की मरम्मत व रंग रोगन के लिए 05 लाख, ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में तीन कमरों के निर्माण के लिए 21 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम चतुर्भुज स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय में दो कमरों मय बरामदा निर्माण हेतु 20.05 लाख, ग्राम चतुुर्भुज में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 12 लाख, कस्बे के गौशाला रोड़ स्थित राजकीय प्राथमिक विधालय भोला सैनी की ढ़ाणी में तीन कमरे मय जीना निर्माण हेतु 37.23 लाख, ग्राम छारदड़ा में खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण हेतु 32.41 लाख, ग्राम पवाना अहीर में अम्बेडकर भवन निर्माण हेतु 12 लाख, ग्राम रघुनाथपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में तीन कमरे निर्माण हेतु 37.51 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस प्रकार विभिन्न विकास कार्यो के लिए 02 करोड़ 61 लाख 78 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई है।

तहलका डॉट न्यूज