November 24, 2024
IMG-20221222-WA0001

कोटपुतली-(संजय जोशी) जल जीवन मिशन योजना के तहत नारेहडा में पानी टंकी निर्माण का काम शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरु होगा, जिससे योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाये जाएंगे। जल जीवन मिशन ग्रामीण योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाको में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है गांव के कई मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा है ऐसे में लोगों को दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। इस मिशन के तहत जिन इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।# मिशन के तहत यह होगा कार्य -जल जीवन मिशन के तहत नारेहडा-नवल कुशालपुरा गांव के लिए 270.55 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे जिसमें 3 नलकूप जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है। एक 18 मीटर ऊंचाई का 3 लाख 50 हजार लीटर का उच्च जलाशय टंकी जिसका निर्माण कार्य शुरु हो गया है, इसके अलावा 1 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाशय एवं 21088 मीटर की वितरण मेन पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।

तहलका डॉट न्यूज