September 23, 2024

41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में हुआ नीलाम

प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की रही नीलामी

कोटपूतली:(संजय जोशी)

कस्बे के अग्रसेन तिराहे स्थित नगर पालिका कोटपूतली के पूराने भवन की व्यावसायिक उपयोग को लेकर बुधवार को स्थानीय नगर परिषद् भवन में नीलामी प्रक्रिया की गई। व्यावसायिक उपयोग हेतु उक्त भवन की रिकॉर्ड नीलामी लगी। जिसमें प्रति वर्ग मीटर 04 लाख 42 हजार 01 रूपये की अधिकतम बोली लगाई गई।

इस प्रकार रिकॉर्ड नीलामी में नगर पालिका के पूराने कार्यालय भवन के 940.80 वर्ग मीटर भूखण्ड को कुल 41 करोड़ 58 लाख 34 हजार 541 रूपये में नीलाम कर दिया गया। जिसे यहाँ के मौहल्ला बुचाहेड़ा निवासी मुकेश कुमार सराधना वगैरह द्वारा अन्तिम बोली में एक रूपये के अन्तर से खरीदा गया। नीलामी प्रक्रिया में कुल 26 बोलीदाताओं ने भाग लिया। इसके लिए कुल 27 लोगों का पंजीकरण किया गया था। प्रत्येक बोली दाता से 20 हजार रूपये पंजीयन शुल्क के साथ-साथ धरोहर राशि के रूप में 07 लाख 14 हजार रूपये का डी.डी. या बैंकर चैक जमा करवाया गया। पंजीयन शुल्क नोन रिफण्डेबल रखा गया था। बोली कुल 37 हजार 940 रूपये प्रति वर्ग मीटर से शुरू हुई थी। वहीं भूखण्ड के अलावा पीडब्ल्युडी द्वारा भवन की किमत भी 15 लाख 46 हजार 24 रूपये आंकी गई।

यह रही प्रक्रिया :- स्थानीय नगर परिषद् भवन में दोपहर सवा 12 बजे से शुरू की गई जो शाम साढ़े 5 बजे तक जारी रही। नगरपरिषद ने न्यूनतम 3 करोड़ 56 लाख रुपए से शुरू की थी। सुबह बोली शुरू होने से पहले सभी बोलीदाताओं को टोकन वितरित किए गए और उसके बाद शुरुआती कीमत नगरपरिषद ने 3 करोड़ 57 लाख रुपए रखी थी जिसके बाद बोली की शुरुआत हुई। अंतिम बोली 1 रूपए के अंतर से कस्बे के मौहल्ला बुचाहेड़ा निवासी मुकेश सराधना व मोहनपुरा निवासी सुभाष घोघड़ द्वारा 20 नम्बर टोकन पर लगाई गई। इससे पहले 1 रूपए के अंतर से दूसरी कम बोली 4 लाख 42 हजार रूपए वर्ग मीटर विक्रम सिंह यादव ने लगाई जबकि इससे पहले इन दोनों से कम बोली 43 हजार 500 रूपए की बोली मदनलाल गुप्ता ने लगाई। बोली में 26 बोलीदाताओं ने आवेदन किया था। नगर परिषद् द्वारा बोली दाता को डिमांड नोट भी जारी कर दिया गया है।

इस मौके पर नगर परिषद सभापति पुष्पा सैनी, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार अभिषेक सिंह, एक्ससीएन दीपक मीणा, एईएन अनिल जोनवाल, लेखाधिकारी शिवम टेलर, दुर्गाप्रसाद सैनी सहित बड़ी संख्या में पार्षद व बोलीदाता भी मौजूद रहे।

नहीं हुआ कोई विरोध :- नीलामी प्रक्रिया के दौरान कोई विरोध सामने नहीं आया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही नगर व्यापार मण्डल द्वारा एसडीएम ऋषभ मण्डल को ज्ञापन सौंपकर पालिका भवन की नीलामी रूकवाने की मांग की गई थी। हालांकि नीलामी प्रक्रिया के दौरान लोगों का यह जरूर कहना था कि उक्त भवन का इस्तेमाल बाजारों के चौड़ा किये जाने के बाद परिषद् द्वारा पार्किंग के लिए किया जाना चाहिये।

उक्त भवन में वर्ष 2017 तक पालिका कार्यालय संचालित रहा था। जिसमें वर्ष 1954 से ही यहाँ की नगर पालिका मण्डल का संचालन किया गया। वर्ष 2017 में तत्कालीन चैयरमैन एड. महेन्द्र सैनी द्वारा यह भवन छोड़ दिया गया था। वर्तमान में नगर परिषद् बन चुकी नगर पालिका को बस स्टैण्ड के पास नवनिर्मित भवन में स्थानान्तरित किया गया था।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि पूरानी नगर पालिका की नीलामी के लिए बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया था। कुछ बोली दाताओं ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए यह भी कहा कि भूखण्ड पर कितना मंजिला भवन बनाया जा सकता है। इस बाबत भी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।