कोटपूतली:(संजय जोशी)
प्रदेष की कॉग्रेस सरकार के कुषासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार, दलितों व महिलाओं पर अत्याचार, युवाओं की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, महिला उत्पीड़न, किसान ऋणमाफी, गैंगवार, लूटपाट, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारिायों ने कोटपूतली नगर मण्डल के विभिन्न वार्डों में जन सम्पर्क कर कॉग्रेस की विफलताओं को बताया।
जहां आमजन नेे अपनी समस्याओं, बिगड़ती कानून व्यवस्था, शहर की दुदर्षा, बिजली-पानी की किल्लत, टूटी सड़के, बेरोजगारी, खराब चिकित्सा व्यवस्था आदि के पत्र शिकायत पेटी में डाले।
इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश गोयल ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल है। आज कॉग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था की विफलता के कारण कभी शांत कहा जाने वाला राजस्थान आज अपराधिस्तान बन गया है। सरकार की माफियाओं से सांठ-गांठ के चलते आमजन असुरक्षित है। राजनैतिक संरक्षण के कारण पुलिस प्रषासन असहाय हो गया है। कोटपूतली क्षेत्र का विधायक गृह राज्यमंत्री है, इसके बावजूद उनके क्षेत्र में प्रतिदिन चोरी, डकैति, लूटपाट एवं हत्या की घटनाऐं बढ रही है।
प्रदेश का नागरिक मजबूरन सड़क पर उतर कर धरने प्रदर्षन करने को मजबूर है। पिछले दिनों कोटपूतली शहर के बड़ाबास मौहल्ले के कुम्हार समाज के एक नौजवान की हत्या कर दी गई थी जिसका आजतक पुलिस द्वारा खुलासा नही हो पाया है। ऐसा लगता है कि प्रदेष की कॉग्रेस सरकार गूंगी-बहरी हो गई है।
भाजयुमो जयपुर संभाग प्रभारी एवं प्रदेष उपाध्यक्ष विषाल पार्थ ने युवा चौपाल कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष में काग्रेस राज के स्थापित होते ही सड़को की स्थिति खराब होने से ग्रामीण क्षेत्रो का शहरों से जुड़ाव टूट रहा है। प्रदेश में बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ती नही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि कॉग्रेस सरकार ने पिछले 4 सालों मे आमजन का जीवन बद से बदतर कर दिया। आज राजस्थान में बढ़ती गैंगवार, महिलाओं पर अत्याचार जैसी घटनाओं से आमजन डरा हुआ है।
प्रदेश की जनता ने कॉग्रेस के द्वारा रोजगार देने, किसान ऋण माफी, बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेक वादों के छलावे मे आकर राजस्थान की कमान उन्हें दी थी, परन्तु कॉग्रेस सरकार उन सभी वादों में से किसी पर भी खरा नही उतर सकी।
इस अवसर पर जन आक्रोष यात्रा विधानसभा प्रभारी रोशन लाल सैनी, विधानसभा सह संयोजक रमेष रावत, नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द स्वामी, मन की बात जिला प्रभारी योगी अशोक सुरेलिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूरण मल सैनी, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रमोद गुरूजी, शंकर लाल कसाना, बनवारी लाल यादव, विक्रम सिंह तॅंवर, एडवोकेट बजरंगलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, जिलामंत्री रविन्द्र सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेष उपाध्यक्ष हीरालाल रावत, भाजयुमो अलवर जिला महामंत्री राहुल सैनी, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश कमांडेंट, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, धूड़सिंह शेखावत, नगर मण्डल उपाध्यक्ष शशी मित्तल, नगर महामंत्री जितेंद्र सिंह शेखावत, बालकृष्ण सैनी, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, विधानसभा विस्तारक अनिल सैनी, भूपेंद्र यादव, भाजयुमो नगर अध्यक्ष रमन सैनी, एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष विजय कुमार आर्य, भाजयूमो नगर मण्डल महामंत्री दयाराम कुमावत, मिथिलेश सैनी, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष अमित सैनी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, डोकुमेंटेंषन विभाग के जिला संयोजक कमलेश प्रजापत, मुखिया पायला, जयसिंह पायला, सरपंच सोनू चौधरी, सुरेश सूद, रविंद्र बाघोतिया, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ऊषा मित्तल, प्रिया मित्तल, संगीता सोलंकी, हिमांशु सैनी, विक्रम सैनी, विजेंद्र सैनी, सतीश सैनी, कृष्ण लोमोड़, जयराम गुर्जर, प्रफुल्ल रमन, नरेश रावत, विक्रम सैनी, राजवीर पायला, बलवीर मास्टर, हजारी लाल सैनी, जेपी कोटिया, कमल यादव, डॉ अशोक यादव, महेश सैनी, संजय टेलर, राजू जाट, विक्रम कसाना, भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष राजेश सराधना, नितिन सिंह शेखावत, दिलीप रावत, सुभाष स्वामी, ओमप्रकाश, योगेंद्र सिंह, साहिल सिंह, राजेष रावत ने शहर में जन सम्पर्क कर आमजन की समस्याऐं जानी एवं आमजन से आगामी विधानसभा चुनावों में कुषासन वाली कॉग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फैकने की बात कही।
तहलका डॉट न्यूज़