April 25, 2024

दौसा-(रमेश चंद शर्मा) बाँदीकुई युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र दौसा ब्लॉक बैजुपाड़ा द्वारा अंबेड़कर युवा जनजागृती मंडल निहालपुरा एंव डॉ. भीमराव अंबेडकर अॉपन रोवर क्रू बाँदीकुई के संयुक्त तत्वावधान में बाबासाहेब की 66वीं पुण्यतिथि पर अंबेडकर सर्किल पर अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा ने बताया कि भीमराव रामजी आंबेडकर जिनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 एंव मृत्यु 6 दिसंबर, 1956 को हुई |
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे।

उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।

श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे।

इस दौरान अजीत सैनी, जीतूराम बैरवा, खेमराज सैनी, सौरभ बैरवा, प्रेम सिंह नागर, अमन बैरवा, मुनेश मेहरा आदि रोवर्स एंव युवा/महिला मंडल सदस्य मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज