करौली: स्कूलों में एक सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम में सोच बदलो गांव बदलो नादौती के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार कर बालकों को पढ़ाई के बारे में जानकारी दी जा रही है।
शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ कार्यक्रम में व्याख्याता शैलेंद्र कुमार मीना,कमलेश मीना, मानसिंह मीना, मलकेश मीना साथियों के साथ शुरू किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, सुदर्शन उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, मधुसूदन उच्च माध्यमिक विद्यालय कस्बा शहर में शिक्षा पाओ ज्ञान बढ़ाओ प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार कर बालकों को पढ़ाई के बारे में दी जानकारी तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कैमा आदि गांवों में संपर्क में किया गया ।
सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेने को उत्साह जताया सोच बदलो गांव बदलो की टीम द्वारा सभी स्कूलों में जाकर बच्चों से संपर्क किया जा रहा है। प्रिंसीपल सूरजभान मीणा ने भी बालकों को शिक्षा को बढ़ावा मिले व बालकों की प्रतिशत अंको में बढ़ोतरी हो व बालक संस्कारवान बने आदि शिक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
तहलका डॉट न्यूज