November 24, 2024
IMG-20221202-WA0023

एमबीबीएस की पढ़ाई में प्राप्त कर चुके है गोल्ड मैडल

कोटपुतली (संजय जोशी)

निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोहनपुरा की ढ़ाणी भोमसिंह वाली निवासी डॉ. प्रीतम यादव ने एक बार पुन: अपनी सफलता से क्षेत्र व परिवार का नाम देश भर में रोशन किया है। डॉ. प्रीतम ने अखिल भारतीय आर्युुविज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित एमसीएच प्रवेश परीक्षा में देश भर में प्रथम रैंक हांसिल की है।

यादव नई दिल्ली के एम्स से ब्रेस्ट एण्ड एंडोक्राईन सर्जरी में एमसीएच की पढ़ाई करेगें। प्रीतम ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कोटपूतली से प्राप्त की थी। जिसके बाद वर्ष 2013 में उनका चयन एम्स से एमबीबीएस के लिए हुआ था। उन्होंने जोधपुर के एम्स से एमबीबीएस परीक्षा वर्ष 2018 के दिसम्बर माह में उत्तीर्ण करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी एमएस की पढ़ाई एम्स, नई दिल्ली से की।

सामान्य किसान परिवार से आने वाले डॉ. प्रीतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता ओमप्रकाश यादव, चाचा विजय सिंह यादव व अशोक यादव, बड़े भाई अमित मेहता व इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सचिन यादव एवं छोटे भाई अनिल व सुनील को दिया है।

तहलका डॉट न्यूज