भामाशाह डॉ.आर पी यादव ने विद्यालय में भेंट की टेबल-स्टूल व विद्यार्थियों को स्वेटर
नारेहडा:(संजय जोशी) ग्राम नारेहड़ा की राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में राजस्थान सरकार की बाल गोपाल योजना के तहत सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर ने छोटी बच्ची को दूध पिलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस दौरान बालिकाओं को दूध वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य हरचंद मीणा, वार्ड पंच संजय जोशी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इसी प्रकार चुरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह डॉ.आरपी यादव के मुख्य आतिथ्य व प्राचार्य रामकिशन यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में भामाशाह डॉ.आरपी यादव ने विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की। प्राचार्य रामकिशन यादव ने डॉक्टर आरपी यादव एवं उनकी धर्म पत्नी तारा देवी को दो पेड़ भेंट किए, जिनको विद्यालय में ही रोपित किया गया। मंच संचालन व्याख्याता सत्यवीर यादव ने किया।
इस मौके पर उप प्राचार्य मुखराम रावत, सत्यपाल यादव, हनुमान, रामस्वरूप गुरुजी, रामनिवास आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार बनेठी के सेठ उमराव लाल बनारिया राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दूध वितरण का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह ने बच्चों को दूध पिलाकर किया।
इस दौरान भामाशाह डॉ.आरपी यादव ने विद्यालय को लोहे के 60 टेबल स्टूल सेट विद्यालय को भेंट किए, जिनकी अनुमानित लागत एक लाख रुपए है। इसके अलावा विद्यालय में अध्ययनरत 131 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। संस्था प्रधान श्योराम सैनी व स्टाफ द्वारा भामाशाह का माला एवं साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पांच दिवसीय एसयूपीडब्ल्यू शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर प्रभारी अनिल कुमार बासनीवाल ने पांच दिवसीय शिविर की महत्वता व उद्देश्य के बारे में बताया। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक विक्रम सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच ओमीलाल बागोरिया, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अध्यापक बलवीर वर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, गजराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज