कोटपुतली:(संजय जोशी)
ग्राम पंचायत रायकरणपुरा से नरसिंहपुरा को जोड़ने वाले आमरास्ते का इन दिनों हाल बेहाल हो रहा,जिससे ग्रामीणों सहित दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुकें हैं ।
ज्ञात है कि 18 नवम्बर को शहीद श्रवणसिंह की श्रद्धांजलि सभा के लिए तिरंगा यात्रा भी इसी बदहाल रास्ते से निकाली गई ,जिसमें विशिष्ठ अतिथियों द्वारा भी ग्राम पंचायत प्रशासन को कोसा गया । आमरास्ते में व्यर्थ पानी के जलनिकासी के अभाव में एकत्रित हो रहा जिससे रास्ता गन्दगी से बदहाल हो रहा है । आमरास्ते में फैली गंदगी के बीच मच्छर मक्खियां पनप रही हैं, जिससे ग्रामीणों में डेंगू ,मलेरिया जैसी बीमारी पनपने का भय बना हुआ है ।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क :-
रायकरणपुरा से नरसिंहपुरा को जोड़ने वाली सड़क को वर्ष 2014 में पूर्ण किया गया था । जिसकी स्वीकृत राशि 89.36 लाख के साथ बनाया गया ,जिसकी गारंटी अवधि समाप्त हुए 3 साल के क़रीब हो गए । ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा ।
इनका कहना हैं:-
मुझे समस्या के बारे में ज्ञात हुआ,जल्द ही सम्बंधित वार्ड पंच से बात कर मौका मुआयना कर,समाधान किया जाएगा ।
तहलका डॉट न्यूज