कोटपूतली:(मनोज पंडित) ‘बेटी बचाओ,बेटी पढाओ’ की तर्ज पर सशक्त नारी सशक्त राजस्थान को मजबूती प्रदान करने के लिए यादव समाज मे बदलाव देखने को मिल रहा है।
ग्राम कांसली के निवासी रामावतार यादव जो पंचायत समिति कोटपूतली मे सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है,इन्होने समाज मे जागरूकता व सकारात्मक बदलाव लाने मे अहम भूमिका निभाते हुये अपने डॉक्टर बेटे की शादी बिना दहेज के करने के साथ साथ श्री कृष्ण महिला छात्रावास मे निर्माणाधीन ऊपरी मंजिल मे कमरों के निर्माण हेतु एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी के कुशल नेतृत्व मे समाज मे बदलाव देखने को मिल रहा है।
प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि श्री कृष्ण महिला छात्रावास मे समाज अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम आयोजित कर भामाशाह रामावतार यादव सहायक विकास अधिकारी की प्रशंसा करते हुये माल्यार्पण कर प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। जहां समाज के प्रबुद्धजन रामनिवास यादव पूर्व गिरदावर,राजेन्द्र सिंह यादव पूर्व ए सी बी ई ओ प्राचार्य,रामकरण खोला,हरीपाल यादव अध्यापक,सुमन यादव वार्डन ,रिछपाल यादव आदि ने बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने सहित अच्छे भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
भामाशाह रामावतार यादव व अध्यक्ष गिरधारी लाल गुरूजी ने समाज द्वारा बालक बालिकाओं के बेहतरीन भविष्य के लिए सहयोग प्रदान करने पर साधुवाद देते हुये मोटिवेशन प्रदान किया।
मंच संचालन करते हुये प्रवक्ता रामकरण यादव ने भी बालिकाओं को आधुनिक टेक्नोलॉजी का सकारात्मक लाभ प्राप्त कर सुनहरे भविष्य निर्माण करने पर जोर दिया।
गौरतलब रहे कि महिला छात्रावास की ऊपरी सम्पूर्ण विंग का काम पूर्णता की ओर है।इस दौरान बालिकाओं के साथ समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज