कोटपुतली:(संजय जोशी)
स्थानीय रोड़वेज आगार में शनिवार को संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 07 वें चरण में ढ़ोल बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोड़वेज आगार के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया। रोड़वेज कर्मियों ने 21 सुत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
रोड़वेज कर्मियों ने कहा कि अगर समय रहते राज्य सरकार ने 21 सुत्रीय मांगों पर कोई विचार नहीं किया तो आगामी 24 नवम्बर को 24 घण्टे के लिए चक्का जाम हड़ताल की जायेगी। उक्त प्रदर्शन में हनुमान सहाय यादव, मुकेश वर्मा, महेंद्र यादव, रमेश, भागवत, महेंद्र शर्मा, विजय दुबे, हनुमान सहाय जाट, जगदीश भारद्वाज, गिर्राज सैनी, विक्रम सिंह, दयानंद यादव, सुंदरलाल, रामस्वरूप, राजपाल यादव आदि कार्मिक मौजूद थे।
क्या है मांगे :- रोड़वेज कर्मियों ने प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन एवं पेंशन का भुगतान किए जाने की स्थाई व्यवस्था, रोडवेज बेड़े में 02 हजार नई बसों को तुरन्त खरीद कर सम्मिलित किये जाने, कर्मचारियों की भारी कमी को देखते हुए तुरन्त सभी संवर्ग की नई भर्ती किये जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान सेवानिवृत्ति पर किये जाने, ओपीएस का लाभ रोड़वेज कर्मचारियों को भी दिये जाने, रोड़वेज को एक विभाग का दर्जा देकर सीधे राज्य सरकार के अधीन किये जाने समेत 21 सुत्रीय माँगें की है।
तहलका डॉट न्यूज