एक दिवसीय विशेष सेमीनार का आयोजन
कोटपूतली:(मनोज पंडित)
कस्बा स्थित पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में गुरूवार को राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के प्रावधान अनुसार महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय विशेष सेमीनार का आयोजन हुआ।
मुख्य वक्ता एड. बजरंग लाल शर्मा ने छात्राओं को संवैधानिक व विधिक अधिकारों की जानकारी देेते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, यौन उत्पीडऩ सुरक्षा अधिनियम 2013, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के उपचारात्मक व निदानात्मक प्रावधानों से अवगत करवाया।
समन्वयक डॉ. कमलेश यादव ने केन्द्र व राज्य सरकार की महिला व छात्रा कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। प्रो. विमल कुमार यादव ने कहा कि केवल कानूनी प्रावधान से ही महिला सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती, बल्कि सामाजिक जागरूकता व अच्छे परिवेश के द्वारा ही महिलाओं के प्रति अपराध की रोकथाम की जा सकती है।
कार्यवाहक डॉ. भावना चौधरी ने स्वागत किया। जबकि संचालन प्रो. विशम्भर दयाल ने किया। प्रो. प्रतिभा पोषवाल ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।
तहलका डॉट न्यूज