November 24, 2024
IMG-20221115-WA0002

जयपुर ( डॉ. अमर सिंह धाकड़ )आज राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा जयपुर द्वारा जयपुर जिले के विज्ञान एवं गणित संकाय के शिक्षकों के लिए विज्ञान एवं गणित नवाचार कार्यशाला वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूल कालवाड़ रोड़ हाथोज जयपुर में प्रारंभ हुई।वर्कशॉप प्रभारी दिनकर शर्मा ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर दिलीप शर्मा ने इलेक्ट्रिकल व्हीकल टेक्नोलॉजी पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

द्वितीय सत्र में डॉ. योगेश विजय निदेशक सी. आई. एस. टी. आईआईएस यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा शिक्षकों को स्वयं द्वारा सरल मैटेरियल से निर्मित भौतिक विज्ञान के प्रयोगों प्रकाश, ऊर्जा, विद्युत क्षेत्र आदि को रोचक ढंग से समझाया एवम विज्ञान शिक्षण में नवीनता लाने का आह्वान किया।तृतीय सत्र में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एवम विकास संगठन ( DRDO) के वैज्ञानिक डॉ. हेमंत शर्मा ने संभागियों को डीआरडीओ का देश के विकास में योगदान को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया । जिसमे देश में ही निर्मित अग्नि, पृथ्वी, नाग, ब्रह्मोस मिसाइल, फाइटर एयर क्राफ्ट आदि की जानकारी दी गई।अंतिम सत्र में यू ई एम विश्वविद्यालय जयपुर के डॉ. तरुण शर्मा ने गणित एवम जीवन में सुन्दरता विषय पर एक प्रभावी व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मंजू शर्मा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झोटवाड़ा रामेश्वर सामोता, ए सी बी ई ओ दिनेश शेखावत, कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा महेश रावत उपस्थित रहे 15नवंबर को कार्यशाला में जे के लक्ष्मीपत विश्विद्यालय जयपुर के प्रोफेसर अमित सिंहाल शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग एवम राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर वैद्य अमोल काडू आयुर्वेद एवम आधुनिक जीवन शैली पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

तहलका डॉट न्यूज