November 24, 2024
IMG-20221113-WA0005

विजय नगर- (अनिल सैन)लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक व जिला अन्धता नियंत्रण सोसायटी भीलवाडा के सयुक्त तत्वाधान मे आसींद विधानसभा के फलामादा ग्राम पंचायत समिति में आज एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलिप तोषनीवाल के मिशन सोच बदलो जीवन बदल जाएगा के तहत मानव सेवार्थ के लिए हमेशा तैयार लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक ने बिना भेदभाव और बिना ऊंच-नीच के जनसेवा और मानव सेवा के कार्य में एक मिसाल कायम की है आज के इस कैंप में लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के सदस्यों व फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुण्डावत व उनकी पूरी टीम द्वारा अद्भुत सेवाएं दी गई व 210 व्यक्तियों की नि:शुल्क जांच वह उन्हें निःशुल्क दवा वितरण की गई ।इस कैंप में 45 व्यक्तियों के निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा निःशुल्क करवाए गए! क्लब अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड द्वारा बताया गया कि आँखें वो नायाब तोहफा हैं कुदरत का, जिससे सारी दुनिया की रंगीनी, अच्छी-बुरी सभी चीजें देखी जा सकती हैं। आँखें तो सभी प्राणियों को होती हैं, लेकिन मनुष्य में इसका अलग ही महत्व है।शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आँखें होती हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है इस मौके पर भाजयुमो पूर्व मण्डल अध्यक्ष सतीश ओझा, नगर पालिका पार्षद मनीष वैष्णव, लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक सचीव लॉयन ज्ञानचन्द प्रजापत, लॉयन अभिषेक रांका , भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष शिव राज जाट लायन निर्मल जैन, लॉयन लोकेश रांका, छात्र संघ अध्यक्ष के डी जाट,महावीर रेंगर , नंदराम सुवालका, जगदीश जाट, नारायण लौहार, तेजमल प्रजापत, शिव प्रसाद शर्मा, जगदीश प्रजापत, अशोक वैष्णव आदि साथी मौजूद थे | आशीष सांड ने बताया कि आप अगर कैम्प मे किसी कारण वंश अगर कोई मोतियाबिंद के ऑपरेशन से करवाना चाहता है ,तो लॉयन्स क्लब क्लासिक द्वारा प्रतिदिन मोतियाबिद के निःशुल्क ओपरेशन करवाये जा रहे है भविष्य मे भी क्लब द्वारा मानव सेवा के लिए कार्य किये जायेगे! फलामादा सरपंच व जिला अन्धता नियंत्रण सोसायटी भीलवाडा व लायंस क्लब विजयनगर उनकी टीम के द्वारा आज जो फलामादा पंचायत समिति कैंप मे दी गई सेवाओ के लिए बहुत धन्यवाद दिया।

तहलका डॉट न्यूज