November 24, 2024
IMG-20221112-WA0010

बिजयनगर:(अनिल सैन) भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर व लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के आयोजन को लेकर दूसरी बैठक होटल एन चंद्रा पैलेस में सम्मान हुई !

इस बैठक मे सुरेश मेहरा संयुक्त सचिव भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर व अजमेर संभाग कॉर्डिनेटर की मुख्य आथित्य मे सम्मान हुई! इस मीटिंग में सुरेश मेहरा ने बताया कि आगामी समय में लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक क्लासिक और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वाधान में मसूदा में 25 नवंबर , भिनाय 28नवंबर ,29 नवंबर बिजयनगर मे चिन्हीकरण शिविरो का आयोजन कर के दिव्यांगो एवं बुजुर्गो का चयन किया जायेगा!

इस चयन प्रक्रिया के बाद एक जल्द ही बिजयनगर मे एक विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन करके पात्र व्यक्तियो को ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर बैसाखी, शू बेल्ट ,कम सुनने वालो को कान की मशीन, बुजुर्ग छडी, ब्लाइड स्टीक, कृत्रिम हाथ एक वर्कशॉप लगाकर हाथो हाथ माप लेकर निःशुल्क दिये जायेगे!

इस मौक पर लॉयन्स क्लब क्लासिक अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड,कमल ब्यावर ,क्लब सचिव ज्ञान चन्द प्रजापत, लॉयन निपुल चाजेड़,सौरभ भंडारी,लोकेश रांका,शेखर सांड आदि लॉयन साथी मौजूद थे।गोद में लाओ और चला कर ले जाओ-सुरेश मेहरा
भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर व लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण शिविर के आयोजन को लेकर दूसरी बैठक होटल एन चंद्रा पैलेस में सम्मान हुई !

इस बैठक मे सुरेश मेहरा संयुक्त सचिव भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति शाखा अजमेर व अजमेर संभाग कॉर्डिनेटर की मुख्य आथित्य मे सम्मान हुई! इस मीटिंग में सुरेश मेहरा ने बताया कि आगामी समय में लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक क्लासिक और भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के तत्वाधान में मसूदा में 25 नवंबर , भिनाय 28नवंबर ,29 नवंबर बिजयनगर मे चिन्हीकरण शिविरो का आयोजन कर के दिव्यांगो एवं बुजुर्गो का चयन किया जायेगा!

इस चयन प्रक्रिया के बाद एक जल्द ही बिजयनगर मे एक विशाल निःशुल्क शिविर का आयोजन करके पात्र व्यक्तियो को ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर बैसाखी, शू बेल्ट ,कम सुनने वालो को कान की मशीन, बुजुर्ग छडी, ब्लाइड स्टीक, कृत्रिम हाथ एक वर्कशॉप लगाकर हाथो हाथ माप लेकर निःशुल्क दिये जायेगे!

इस मौक पर लॉयन्स क्लब क्लासिक अध्यक्ष लॉयन आशीष सांड,कमल ब्यावर ,क्लब सचिव ज्ञान चन्द प्रजापत, लॉयन निपुल चाजेड़,सौरभ भंडारी,लोकेश रांका,शेखर सांड आदि लॉयन साथी मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज