राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 1:57 पर काफी तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई।
दिल्ली-एनसीआर और यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि लोग डर गए।
अबतक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कई इलाकों में तो एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इसने सोते हुए लोगों को जगा दिया। कुछ लोगों का कहना हैं कि वे सो रहे थे कि अचानक बेड तेजी से हिलने लगा। कुर्सियों समेत अन्य फर्नीचर भी हिलने लगे। अचानक नींद से जागे लोग सोसायटी और आसपास के पार्कों की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को इसकी जानकारी दी और परिचितों और रिश्तेदारों की कुशलक्षेम पूछी।
तहलका डॉट न्यूज