समारोह की तैयारियां जोरों पर
आगामी 5 नवंबर 2022 को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में उम्मीद 2022 कार्यक्रम का आयोजन होगा । कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है । समारोह में भारतीय सेना के सम्मान में आयोजित किया जाएगा । जिसमें महावीर चक्र , वीर चक्र , शौर्य चक्र एवं अन्य विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा । समारोह में भारतीय सेना के पदाधिकारी गण जनरल , मेजर जनरल लेफ्टिनेंट कर्नल इत्यादि भाग लेंगे ।
भारतीय सेना के कारगिल युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले नायकों को नाट्य मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा । सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएंगी । कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं ।
कोटपूतली से युवा रिवोल्यूशन एवं वाइआरएसएफ के स्वयंसेवकों को कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने के लिए चयन किया जाएगा । एनसीसी , एनएसएस , स्काउट गाइड के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इंडियन आर्मी के सैकड़ों परिवार इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । ओएसए एवं वाईआर एनजीओ के एड. मनोज चौधरी एवं इंजि. अर्जुन सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में सैनिक की बायोग्राफी , शहीद परिवारों को सम्मान , छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
इससे पहले जनरल वी के सिंह , गृह मंत्री राजेंद्र सिंह यादव , सांसद राजवर्धन राठौड़ , मेजर जनरल अनुज माथुर , जीडी बक्शी , किसान नेता राजाराम मील , आरजे कार्तिक राज सभा सांसद घनश्याम तिवारी , पीसीसी मेंबर मधुर RU के पूर्व अध्यक्ष अनिल चोपड़ा आईपीएस मृदुल कुमार, महावीर चक्र दिगेंद्र सिंह कोबरा , मंत्री अर्जुन राम मेघवाल , चीफ सेक्रेट्री डीबी गुप्ता आदि नामचीन हस्तियों ने उम्मीद 2022 के पोस्टर का विमोचन किया
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार के मंत्री विधायक सांसद एवं भारतीय सेना के अफसर हिस्सा लेंगे।