नारेहडा:(संजय जोशी) ग्राम नारेहड़ा के गोशाला के पीछे बसी कॉलोनी में लगभग 2 साल से पाइप लाइन में पानी का प्रेसर नही होने की वजह से लोगो तक पानी नही पहुंच पा रहा है,पानी की किल्लत होने से लोगों को पानी लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इस समस्या के लिए ग्रामीणों ने कई बार जलदाय कर्मचारी और अधिकारियों को मौखिक और ज्ञापन देकर अवगत करवा दिया।
लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस समस्या को लेकर गुरुवार को महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध जताया तथा शीघ्र ही समस्या समाधान की मांग की। ग्रामीण लक्ष्मीचंद मीणा ,महेश जांगिड़,घनश्याम कुमावत,मनोहर सिंह, बनारसी ,सुनील बासनीवाल,रेशम, अन्नु देवी आदि ने बताया की पाइप लाइन में प्रेशर नहीं होने से कभी कभार थोड़ा बहुत पानी आता है जिससे पीने के पानी की पूर्ति भी नहीं होती है। पानी की समस्या से हमारे दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। मजबूरन हमे पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। लोगों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम मजबुर होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है की कर्मचारी और अधिकारी बुलाने पर भी मौके पर नही पहुंचते हैं।
जलदाय विभाग कर्मचारी विशम्बर ने बताया की पाइप लाइन में प्रेशर नहीं होने से इस कॉलोनी तक पानी नहीं पहुंचता है, जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है। समस्या को लेकर जलदाय विभाग के जेईएन हंसराज से फोन पर वार्ता करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होने फोन ही नहीं उठाया।