पार्षद राकेश सैनी ने क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को सौंपा ज्ञापन
कोटपुतली:(संजय जोशी/मनोज पंडित)
नगर परिषद् वार्ड नं. 08 से पार्षद राकेश सैनी ने क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर कस्बे के फौजावाली रोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित कर क्रमोन्नत करवाये जाने की माँग की है।
ज्ञापन में पार्षद ने बताया कि उक्त विधालय आसपास की ढ़ाणियों के हजारों की संख्या में विधार्थियों को लाभान्वित करता है। परन्तु हिन्दी माध्यम में होने के चलते बड़ी संख्या में विधार्थी अंग्रेजी माध्यम के निजी विधालयों में महंगी फिस पर अध्ययन करने को मजबुर है। अगर उक्त विधालय को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित कर माध्यमिक में क्रमोन्नत किया जाता है तो कस्बे के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विधालय पर विधार्थियों का दबाव कम होगा।
साथ ही गरीब परिवार से आने वाले विधार्थी स्थानीय स्तर पर ही अच्छी व आधुनिक शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में राजकीय विधालय में ही प्राप्त कर सकेगें। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में अभी तक एक दर्जन से ज्यादा विधालयों को अंगे्रजी माध्यम में रूपान्तरित किया जा चुका है। वर्तमान में लक्ष्मी नगर क्षेत्र की आबादी ही 5 हजार से ज्यादा है। ऐसे में उक्त विधालय को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित कर क्रमोन्नत किया जाता है तो बड़ी संख्या में गरीब, किसान, मजदूर व पिछड़े वर्ग के विधार्थियों को लाभ होगा।
राज्यमंत्री यादव ने जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
तहलका डॉट न्यूज़