कोटपूतली(मनोज पंडित)
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सोमवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत सुदरपुरा ढ़ाढ़ा में सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों को दूर करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता व पूर्व जिला पार्षद धुड़सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस दौरान माता बहनों को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुटता के साथ रहने का संदेश दिया गया। साथ ही समाज में घरेलू हिंसा, आपसी झगड़ो के सामान्य मामले व झुठे मुकदमों को लेकर जानकारी प्रदान करते हुए छोटे-मोटे झगड़ों को स्वयं के स्तर पर ही निपटाने के बारे में जानकारी दी गई। अध्यक्षता सरपंच उमेश यादव ने की।
कार्यक्रम संयोजक रवि शर्मा ने बताया कि प्रत्येक गाँव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मातायें बहने मौजूद थी।
तहलका डॉट न्यूज़