November 24, 2024
IMG-20221029-WA0001

नारेहडा:(संजय जोशी) दयानंद कॉलेज अजमेर के वाइस प्रेसिडेंट राहुल सिंह तंवर का उनके पैतृक गांव पहुंचने पर परिवार सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया ।

राहुल सिंह तंवर पुत्र विक्रम सिंह तंवर नारेहडा के निवासी हैं । जिन्होंने गांव से निकलकर शहर में अपना परचम लहराया । उन्होंने दयानंद कॉलेज अजमेर से वाइस प्रेसिडेंट की दावेदारी की ओर जीत हासिल की । उनके पैतृक गांव नारेहडा पहुंचने पर ग्रामीणों के द्वारा माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया । राहुल सिंह के पिता नारेहडा सहायक कृषि अधिकारी है तथा उनके बड़े भाई योगेश सिंह कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर की पोस्ट पर है ।

इस मौके पर राहुल सिंह के बड़े भाई योगेश सिंह जिनका कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर की पोस्ट पर चयनित होने पर ग्रामीणों ने सम्मान किया । राहुल सिंह ने अपनी जीत का श्रेय युवा साथियों व परिवार वालों को दिया । उन्होंने कहा कि मेरा छात्र राजनीति में आने का उद्देश्य यही है कि छात्रों के हित के लिए अच्छा कार्य कर सकू तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को संबल प्रदान करते हुए उनके हितों की रक्षा कर सकूं और उनकी समस्या का समाधान करते हुए अच्छी शिक्षा के लिए विद्यार्थियों के कंधे से कंधा मिलाकर उनकी हर समस्या का समाधान कर सकूं ।

इस मौके पर राहुल सिंह ने सभी ग्राम वासियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगू सिंह तवर ने की तथा मंच संचालन प्रहलाद सिंह ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांगू सिंह तवर व भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष संजय सिंह नारेहडा ने कहा कि समय-समय पर गांव की उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान होना जरूरी है । जिससे कि गांव से निकलने वाली प्रतिभाएं आगे चलकर अपने गांव ,समाज तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें ।

इस मौके पर जगमाल सिंह ,देबू सिंह, छाजू सिंह ओम सिंह, मोहन सिंह, पूरण सिंह ,कैलाश सिंह ,जगदीश सिंह ,रघुवीर सिंह ,महिपाल सिंह , श्रवण सिंह, वार्ड पंच संजय जोशी, हरिओम सिंह, महेश सिंह, बबलू सिंह ,योगेश सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

तहलका डॉट न्यूज़