एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी)
दीपावली पर्व के अवसर पर मुख्य चौराहे से लेकर नगर पालिका तिराहे वाले मार्ग पर फुटकर व्यापारियों को दुकान लगाने की अनुमति दिये जाने की माँग को लेकर फुटकर व्यापारियों ने वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी ऋषभ मण्डल (आईएएस) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि पूर्व में दीपावली पर्व पर फुटकर व्यापारियों द्वारा सडक़ के फुटपाथ पर मिट्टी के दिये, फूल मालायें, फोटो, खील पतासे, सजावटी सामान व पूजा सामग्री आदि की अस्थाई दुकानें लगाई जाती थी। लेकिन वर्तमान में नगर परिषद् द्वारा कस्बे के सौन्दर्यीकरण व प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत सडक़ की चौड़ाईकरण का कार्य किया जा रहा है।
वहीं उक्त मार्ग पर डिवाईडर का निर्माण कर दिया गया है। एसडीएम से दीपावली पर्व पर केवल तीन दिन के लिए उक्त डिवाईडर पर अस्थाई तौर पर दुकानें लगाये जाने की अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की गई है। ताकि व्यापारियों द्वारा दीपावली पर्व पर बनाये एवं खरीदे गये सामान का नुकसान ना हो एवं व्यापारी सामान का विक्रय कर सकें।
तहलका डॉट न्यूज