नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा में आदर्श ग्राम विकास समिति द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को संबल प्रदान करने के लिए 5 सिलाई मशीन वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं भामाशाह शंकर लाल कसाना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर ने की। कार्यक्रम में ग्राम नारेहडा की 5 आर्थिक रूप से कमजोर व विधवा महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए एवं जीविका उपार्जन के लिए संगठन की तरफ से सिलाई मशीन वितरित की गई।
आदर्श विकास समिति के संयोजक संजय सिंह नारेहड़ा ने बताया कि समिति का उद्देश्य प्रत्येक समाज में जो वंचित महिला है बच्चियां हैं उनके विकास के लिए शिक्षा के लिए निरंतर कार्यक्रम जारी रहेगा। इसके अलावा गरीब परिवार की बच्ची के विवाह में संगठन के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक माह संगठन से जुड़े हुए सदस्य कम से कम 200 व अधिक सहयोग राशि दे रहे है, जो राशि एकत्रित हो रही है उसी के माध्यम से यह व्यवस्था की जा रही है।
कार्यक्रम में 5 सिलाई मशीन भाजपा नेता व भामाशाह शंकर लाल कसाना के द्वारा प्रदान की गई। भामाशाह कसाना ने कहा की विकास समिति अच्छा कार्य कर रही है सभी गांव वालो को मिलकर सहयोग करना चाहिए, इससे गरीब व वंचित परिवारों को सहयोग मिलेगा। गांव के वरिष्ठ नागरिक व शिक्षाविद जगदीश सिंह गुरुजी व रतन लाल सैनी ने कहा की विकास समिति की एक अच्छी पहल है जो समाज की गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों को आगे लाने में अच्छी पहल है जिससे उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए सहयोग प्रदान करेगा।
इस मौके पर मांगू सिंह, पूर्व सरपंच बजरंग लाल मीणा,पूर्व सरपंच दिनेश सिंह,पूर्व उपसरपंच बबलू सिंह, पूर्व सरपंच सुरेश अग्रवाल,जगदीश सिंह गुरुजी,वीरेंद्र सिंह,हनुमान सिंह,पुरण सिंह,बिल्लू राम जांगिड़,राधेश्याम जांगिड़,कैलाश मीणा,रतन लाल सैनी,बनवारी लाल सैनी,संजय जोशी, रमाकांत,पवन,विजय शर्मा, रोहिताश,रामसिंह,गोपाल बागोरिया, अजय बडगुर्जर,शंकर लाल शर्मा,विष्णु शर्मा,सुरजन मीणा सहित आदर्श ग्राम विकास समिति के समस्त कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज