कोटपुतली: संजय कुमार जोशी
पावटा कस्बे मे प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय मे एलएसए के पद को समाप्त करने की सूचना मिलते ही सम्पूर्ण क्षेत्र के लोगो ने आक्रोश आ गया।जिससे सैकडो की संख्या मे गौसेवक पावटा सुपर मार्केट एकत्रित होकर मुख्य मार्गो से होते हुए नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय मे पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया एवं कहा कि एलएसए पद को पुनः सर्जित करे एवं गोविन्द भारद्वाज को यथावत करे क्षेत्र के गौसेवको ने कहा कि भारद्वाज ने सम्पूर्ण क्षेत्र बीस हजार से अधिक गाय ,2000 से अधिक मोर, 1500 से अधिक मोर, 1500 से ज्यादा नीलगायो का उपचार किया है ।
इनकी सेवाओ के देखते हुए आज पूरे पावटा क्षेत्र के गोसेवको मे आक्रोश है। समस्त गोसेवको ने कहा कि यदि इनको यथावत नही रखा गया तो प्रशासन की अनुमति लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा । पावटा कस्बे में लगभग लगभग 4000 से अधिक पशु है इसके अलावा सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 48 है । जिस पर आए दिन दुर्घटना में गाय व अन्य पशु घायल होते हैं । जिसका एलएसए गोविंद भारद्वाज उपचार करते हैं । इनकी सेवा के लिए आज पावटा क्षेत्र के गौ सेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया ।
तहलका डॉट न्यूज