April 16, 2024

राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने,पालिका उपाध्यक्ष सावर नाथ योगी के नेतृत्व में,उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौप, खेलकूद प्रतियोगिता हेतु मैदान एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराए जाने की मांग की।

राजकीय कन्या महाविद्यालय गुलाबपुरा कि छात्र संघ अध्यक्ष(c r) महिमा खटीक ने जानकारी देते हुए बताया की,आज राजकीय कन्या महाविद्यालय गुलाबपुरा की सभी छात्राओं ने, पालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी के नेतृत्व तले, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर, खेल मैदान खेल संसाधनों की मांग की।

वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की सरकार की महाविद्यालयों की योजनाओं के अनुसार,पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतिस्पर्धा होना भी अति आवश्यक है। खेलों के माध्यम से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का क्रीडा क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

परंतु आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है की, नगर पालिका गुलाबपुरा में बजट भी है ओर जमीन भी है परंतु निष्क्रिय कांग्रेस बोर्ड व कांग्रेस चेयरमैन ने महाविद्यालय की छात्राओं को अब तक न तो मैदान उपलब्ध करवाया है और न हीं खेल सामग्री छात्राओं को उपलब्ध करवाई है। यह छात्राओं के हितों के साथ खिलवाड़ है। उपखंड अधिकारी को इस पर संज्ञान लेकर, सीएसआर फंड अथवा नगर पालिका खेल संसाधन एवं खेल मैदान हेतु जगह उपलब्ध कराई जाए।

छात्रसंघ अध्यक्षा महिमा खटीक ने जानकारी देते हुए कहा की अगले माह आयोजित होने वाली महाविद्यालय खेलकूद क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु,हम किस तरह तैयारी करें,हमारे पास न तो खेल का मैदान है न हीं खेल की सामग्री।

छात्र संघ अध्यक्षा महिमा खटीक ने कहा कि हम अधिकतर छात्राएं निर्धन वर्ग गांव से हैं।हम अपने स्तर पर खेल सामग्री जुटा पाने को असक्षम हैं। हमारी महाविद्यालय खेल प्रतिस्पर्धा ओं में क्रिकेट ,शूटिंग ,फुटबॉल वॉलीबॉल इस तरह की प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिताएं अगले महीने से शुरू होने वाली है अतः हमें सीएसआर फंड अथवा नगरपालिका से सहायता दिलाई जाकर खेल मैदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि हम प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

कार्यक्रम में छात्र संघ अध्यक्षा महिमा खटीक ,कल्पना मेवाड़ा, आरती रावल ,पायल कुमारी नाथ, अंजू रेगर ,शिवानी रेगर, ज्योति धोबी ,पूजा भील ,कांता बेरवा सहित महाविद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित थी।

तहलका डॉट न्यूज़ (प्रशांत काबरा)