कोटपूतली:(संजय कुमार जोशी) सर्वसमाज एवं यादव महासभा कोटपूतली द्वारा अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी की अध्यक्षता मे श्री कृष्ण छात्रावास मे एक प्रार्थना सभा आयोजित कर धरती पुत्र पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश स्व. मुलायम सिंह यादव नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुये दो मिनिट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित कर सादर नमन किया।
प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि धरती पुत्र स्व. नेताजी की जीवनी पर अध्यक्ष गिरधारी लाल यादव गुरूजी,किशन लाल गुरूजी, मास्टर श्रीराम यादव,रामनिवास गिरदावर,धर्मसिंह रॉयल इनफिल्ड, जगदीश सरपंच,बनवारी शास्त्री , सुभाष एडवोकेट आदि ने क्रमश: विस्तार से प्रकाश डालते हुये प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया तथा बताया कि देश की वायु सेना को मजबूती प्रदान करने के लिए रूस से ऐतिहासिक सुखोई भंडार विभाग की डील की जिसके कारण आज हमारी वायु सेना मजबूत हुई है। हमारे सैनिकों के पार्थिव शरीर ससम्मान उनके घर आ रहे हैं। ये सब नेताजी की वजह से ही हो पा रहा है तथा धरती पुत्र इसलिए कहा जाता है क्योंकि वे जमीन से जुडे नेता रहे हैं।
नेताजी सर्व समाज की छत्तीस बिरादरी के समर्पित सम्मानित नेता थे। गरीब परिवार मे जन्म लेकर विभिन्न स्तर पर संघर्ष का सामना करने तथा विभिन्न पदों पर रहते राष्ट्र सेवा को ऊपर रखते हुये अपना दायित्व निभाया तथा इसीलिए अपनी मेहनत के दम पर आज उनकी गिनती शीर्ष नेताओं मे है। नेताजी शोषितों वंचितों एवं अल्पसंख्यकों की मजबूत आवाज थे।
मंच संचालन करते हुये प्रवक्ता रामकरण यादव व्याख्याता ने नेताजी के अनुकरणीय कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण मे अपनी अहम भूमिका निभाने एवं एक सच्चा नागरिक बनने की बात कही। इस दौरान मास्टर श्रीराम यादव ,किशनलाल गुरुजी, राधेश्याम यादव, उमराव यादव, जगदीश सरपंच, धर्म सिंह यादव, अमीचंद, रामजीलाल, लालू प्रसाद ,रामनिवास गिरदावर ,रामकरण खोला, राजेंद्र ऑडिटर ,प्रकाश झाड़ावाली, अरविंद यादव, बनवारी शास्त्री, अमीलाल एडवोकेट, सुभाष एडवोकेट, मालाराम, ओमप्रकाश, रमेश, महेश ,सीमा यादव ,वार्डन सुमन यादव ,प्रवीण ,अमित आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।
तहलका डॉट न्यूज