September 23, 2024

शिविर में 115 रोगियों की हुई नि:शुल्क जांच

कोटपूतली:(मनोज पंडित/संजय जोशी)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक कोटपूतली व ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में ओम आयुर्वेदिक आई केयर सैन्टर गुरूग्राम के चिकित्सकों द्वारा रविवार को बसन्त प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन प्रात:10 बजे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भारत भूषण ओम आयुर्वेदिक आई केयर सेन्टर गुडगांव ने मां भारती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा आँखो की जटिल बीमारियों की जांच एवं चिकित्सा हेतु किया गया। रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण भी किया गया।

डॉ. भारत भूषण ने मोबाईल व ईलैक्ट्रॉनिक डिवाईस के बढ़ते प्रयोग और इससे होने वाले नुकसान व समाधान की जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं तथा इसके द्वारा रोग समूल नष्ट हो जाते हैं। कई वर्ष पुराने नेत्र रोगों में भी चमत्कारिक लाभ मिलता है। सहायक डॉ. चंदन कुमार ने बताया कि नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर मे कोटपूतली व आसपास के गांवों से 115 मरीज आये। जिसमें ग्लूकोमा, ड्राईनेस, मेकुलर डीजेनेरेशन, युवीआईटिस, रेटीनाईटिस, पिगमेंटोसा इत्यादि नेत्र संबंधी रोगों के मरीज आये।

इस दौरान अरुण कुमार सैनी, लक्ष्मण मीणा, चंद्रशेखर शर्मा, सुनील चौधरी, वेदप्रकाश, सचिन भरगड़, आशीष भारतीय आदि ने उपस्थित लोगों को नेत्र रोगो का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार कुराने की सलाह दी एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए अपनी सेवाऐं प्रदान की।

तहलका डॉट न्यूज