कोटपूतली(मनोज पंडित)
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। शिविर 14 से 18 अक्टुबर तक ग्रीन वैली सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जायेगा।
मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक महेश कुमार सैनी ने झंडारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया।
सैनी ने कहा कि स्काउट अनुशासन का पर्याय होता है, सभी बालक -बालिकाओं को अनुशासन में रहकर स्काउटिंग गतिविधियों को मेहनत से सीखना चाहिए। स्थानीय संघ के सचिव हंसराज यादव ने संघ की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। शिविर संचालक सीताराम गुप्ता ने अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। हंसराज रावत ने आभार प्रकट किया।
इस दौरान अतुल कुमार आर्य, मुकेश कुमार सैनी, देवराज कुमावत, रौनक सहित स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज