फ्रीडम रन का हुआ आयोजन
कोटपूतली:(मनोज शर्मा)
डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविधालय में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार शर्मा ने स्वयंसेविकाओं से समाज व राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता डॉ.भावना चौधरी ने कन्या भु्रण हत्या व पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश यादव ने अक्टुबर माह में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी। सहायक आचार्य विमल कुमार यादव, प्रतिभा पोषवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर फ्रीडम रन का आयोजन भी किया गया।
प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार शर्मा ने दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में पूजा गुर्जर प्रथम, संतोष कसाना द्वितीय व सीमा सैनी तृतीय रही। मनोज कुमार सैनी ने खो-खो प्रतियोगिता आयोजित करवाई। जिसमें संजू सैनी की टीम विजयी रही।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिभा पोषवाल ने मेहन्दी आयोजित आयोजित करवाई। जिसमें दिव्या शेखावत प्रथम व प्रिया मान द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान सह आचार्य बिशम्भर दयाल, सहायक आचार्य ओमप्रकाश कपूरिया, चंचल कुमारी समेत स्टॉफ सदस्य व छात्रायें मौजूद रही।
तहलका डॉट न्यूज