November 24, 2024
IMG-20221006-WA0031

निकली भव्य एवं विशाल कलश यात्रायें, जमकर थिरके श्रद्धालु

श्री श्याम मंदिर की पुष्पों व विशेष रोशनी से की सजावट, गुरूवार रात्रि को विशाल जागरण का होगा आयोजन

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

36 वें श्री श्याम महोत्सव को लेकर गुरूवार को कोटपूतली कस्बा श्याम रंग में नजर आया। कस्बे में हर तरफ श्याम नाम की धुम देखने को मिली। इस दौरान कस्बे में श्री श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट व श्री श्याम शक्ति मण्डल (रजि0) के तत्वाधान में अलग-अलग विशाल कलश यात्रायें निकाली गई। भव्य कलश यात्राओं में जहाँ श्रद्धालु श्याम रंग में रंगे हुए नजर आये। वहीं जमकर प्रभु श्री श्याम की धुनों पर थिरके भी। विशाल कलश यात्राओं में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

श्री श्याम शक्ति मण्डल (रजि0) के तत्वाधान में गुरूवार प्रात: 9 बजे कस्बा स्थित श्रीराम भवन परिसर से भव्य कलश यात्रा निकली। जिसे पं. पुरूषोत्तम तिवाड़ी ने विधिवत् पूजा अर्चना करवाकर रवाना किया। इसी प्रकार ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रात: 11 बजे कस्बे के श्री लक्ष्मीनारायण देवस्थान परिसर से निकाली गई कलश यात्रा को पं. श्रवण कुमार शर्मा ने विधिवत् रूप से पूजा अर्चना करवाकर रवाना किया। यात्राओं में श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाई गई। बैण्ड वादन व भजन की धुनों के साथ कलश यात्रायें मुख्य मार्गो से होती हुई राजमार्ग पर श्री श्याम मंदिर परिसर पहुँची।

इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए यात्रा में भाग लिया। वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बैण्ड बाजे की धुनों पर हाथों में ध्वज लिए नजर आये। कलश यात्राओं से भक्ति रस में डुबा कोटपूतली कस्बा श्याम मय नजर आया। जिसका अलग-अलग जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर पहुँचकर श्याम बाबा की अलौकिक 56 भोग झांकी के दर्शन भी किये।

इस दौरान श्री श्याम शक्ति मण्डल (रजि0) की यात्रा में अध्यक्ष जनार्दन पटवारी, रमेश फूलवाला, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, भौंरेलाल गुर्जर, घनश्याम शर्मा, हनुमान प्रसाद, रामनिवास, श्याम टेलर, चौथमल, लीलू सैनी, दिनेश, महेश सैनी, केशव बंसल, मनोज अग्रवाल, पार्षद कृष्ण कारोडिय़ा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसी प्रकार ट्रस्ट की कलश यात्रा में अध्यक्ष श्याम लाल बंसल समेत पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, पूर्व चैयरमैन महेन्द्र सैनी, महेश बंसल, विजय गोयल, जगन दीवान, मनोज दीवान, रमेश जिंदल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, ख्यालीराम सैनी, हीरालाल सैनी, जगदीश सैनी, शिम्भु सैनी, सुभाष चंद, महेन्द्र अग्रवाल, छाजुराम सैनी, कैलाश सैनी, जितेंद्र जोशी, योगेश पुजारी, सीताराम अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना की ओर से दोनों यात्राओं का स्वागत किया गया। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश गोयल ने भी दोनों यात्राओं में शिरकत करते हुए बाबा श्याम की झांकी के दर्शन किये। रात्रि को दोनों मण्डलों के तत्वाधान में श्याम बाबा के भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा।

तहलका डॉट न्यूज