April 19, 2024

दौसा/बांदीकुई:(रमेश शर्मा) सैन समाज की बगीची में शनिवार को जयपुर से आयी मेडिकल टीम ने निरीक्षण किया विदित है बांदीकुई से गो सेवको का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर सरस् डेयरी ओर गोपालन विभाग के अधिकारियों से मिला था जिस पर जयपुर से आये 7डॉक्टर ओर वेटिनरी सहायक की टीम ने सभी गायों की स्थिति देखी, जरूरी उपचार किया, सभी को जरूरी दवा भी दी, साथ ही उन्होंने डॉक्टर्स को भी पूरी स्थिति को भी नियंत्रित करते हुए 2 डाक्टर्स को कल भी वहां उपस्थित होकर उपचार के आदेश दिए व जरूरत होने पर और डॉक्टर्स की व्यवस्था करने के लिए आश्वस्त किया।

साथ ही चमन कॉलेज, कोलाना की टीम ने भी वहां उपस्थित सभी गायो के उपचार में सहयोग किया।

जयपुर से आये वरिष्ठ पशु चिकित्सक दिनेश कुमार मिश्रा, सीईओ पशु संवर्धन जयपुर डेयरी, रवि चौधरी पशु चिकित्सक, डॉ विजय , डॉ आशीष, पशुधन सहायक गिरिराज प्रसाद बंसीवाल, डॉ हितेन्द्र जोशी, मनीष जैमन मथुरेश गुर्जर साथ ही बांदीकुई पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक मगनपाल सिंह चौधरी, चमन कॉलेज के पशु चिकित्सक अनिल कुमार वेदवाल , नगर पालिका के जमादार सतीश चंद हरियाणा, साथ ही राधावल्लभ मंदिर के गो सेवक अनमोल अवस्थी, जीतू हरियाणा , मधुसूदन शर्मा, गौरव तिवारी, छोटु शर्मा, शैलेन्द्र अग्रवाल, संदीप शर्मा, पवन शर्मा, राजेश हरियाणा, राहुल हरियाणा, धरमु शर्मा सहित चमन कॉलेज के वेटिनरी विद्यार्थी मौजूद थे।

तहलका डॉट न्यूज