November 24, 2024
IMG-20220928-WA0036

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी)सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के लिए नुक्कड़ नाटक व कई योजनाए चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है, लेकिन जमीन पर हकीकत कोसों दूर नजर आ रही है। जिम्मेदारों की अनदेखी से नारहेड़ा के पुराने पंचायत भवन व पटवार घर अनुपयोगी होकर खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। परिसर में लगे कचरे के ढेर स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। भवन रखरखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो रहे हैं। वहा पर गंदगी के ढेर लगे रहने से मच्छर पैदा हो रहे हैं।

वहीं गंदगी की वजह से बदबू हो रही है। जिससे लोगों का जीना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दें तो इन भवनों की मरम्मत होकर यह उपयोगी साबित हो सकते हैं। इन भवनों की सार संभाल नहीं होने से आसपास के लोग परिसर में गंदगी डाल देते हैं। जिसमें आवारा जानवर मुंह मारते रहते हैं। गंदगी का आलम ऐसा बना हुआ है। कि वहां पर कोई खड़ा भी नहीं हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर ग्राम पंचायत प्रशासन का ध्यान नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी अनजान बन हुए हैं। ऐसे में पंचायत भवन व पटवार घर अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है।

आवागमन में परेशानी….

ये भवन नारेहडा बस स्टैण्ड पर बने हुए हैं। इनके आसपास लोगो द्वारा अपनी गाड़ियों को आडी-तिरछे खड़ी कर अवैध पार्किंग बना रखी है। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ओडीएफ प्लस प्लान में भी चयनित ग्राम पंचायत…. नारेहडा ग्राम पंचायत ओडीएफ प्लस प्लान में भी चयनित है जिसके प्रथम फेज में सघन सफाई अभियान चलाकर सोख्ता गड्ढा बनवाने एवं कचरा पात्र रखवाने का कार्य होना था। जिसको लेकर विकास अधिकारी ने करीब डेढ साल पहले नारेहडा का दौरा भी किया था। लेकिन अभी तक इसका बजट पास नही हुआ, जिसके तहत कोई भी काम नही हो पाया।

इनका कहना है…. समस्या का ग्राम पंचायत में प्रस्ताव लिया हुआ हैं, इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया हुआ हैं, जैसे दिशा निर्देश मिलते हैं कार्रवाई की जाएगी।

तहलका डॉट न्यूज