September 22, 2024

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा के जाहरवीर रामलीला रंगमंच पर चल रही 42 वी आदर्श रामलीला में कलाकारों द्वारा चौथे दिन श्रीराम जन्म की झांकी दिखाई गई। रामलीला के दौरान दशरथ जी के कोई संतान नहीं थी, अत्रि ऋषि द्वारा अग्नि देव को प्रसन्न करते हुए हवन करवाया उसके बाद दशरथ जी के चार पुत्रों का जन्म होना, वशिष्ठ मुनि द्वारा उनके आश्रम में शिक्षा ग्रहण करना आदि पर संवाद हुआ।

इस दौरान भगवान राम जन्म की झांकी भी सजाई गई। निदेशक रुपेश शर्मा ने बताया राम की भूमिका विष्णु जोशी, लक्ष्मण की हरिओम सिंह, भरत कि बंटी जांगिड़, शत्रुघ्न की कवर पाल सिंह, वशिष्ठ मुनि की भवानी सिंह तंवर आदि ने निभाई।

इस दौरान हास्य कलाकारों द्वारा भी नाटक का मंचन किया गया जिसमें फतेह सिंह रसिया, मुकेश सैनी , जगदीश कश्यप व प्रदीप सोनी आदि ने हास्य नाटिका प्रस्तुत की। इस दौरान व्यास पीठ पर शंकर लाल शर्मा द्वारा सुंदर चौपाइयों का वर्णन किया गया।

तहलका डॉट न्यूज