November 24, 2024
IMG-20220926-WA0035

नारेहड:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा की पहाड़ी पर स्थित सुरेश्वरी सारंग माता मंदिर में महंत रतिराम दास महाराज के सानिध्य में शुरू हुए दूर्गा नव कुण्डीय महायज्ञ से पूर्व सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा से पूर्व यज्ञाचार्य पं.विकाश शास्त्री ने गणेश पूजन के साथ कलशो की विधिवत पूजा अर्चना करवाई। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं विभिन्न परिधानों में सज धज कर डीजे की धुन पर नाचती गाती हुई चल रही थी। यात्रा में कलाकारों ने तरह-तरह के करतब दिखाए। यात्रा के दौरान साधु संत घोड़ी पर सवार होकर चल रहे थे।

कलश यात्रा बालाजी मंदिर से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई यज्ञ स्थल पहुंची। यात्रा के यज्ञ स्थल पहुंचने पर मंडप प्रवेश कर हवन प्रारंभ किया गया।

इस मौके पर महामंडलेश्वर महंत भीमादास, कुण्डाधाम से प्रहलाद दास, अरणीया से हरिदास, नारायणपुर से जनार्दन दास, बाराधाम से रामनरेश दास, बालेश्वर दास, बजरंग दास आदि साधु संत पधारे।

तहलका डॉट न्यूज