November 24, 2024
IMG-20220925-WA0020

दौसा-(रमेश शर्मा) शनिवार को उप जिला चिकित्सालय बांदीकुई में तालचिड़ी में साथी ए एन एम की आत्महत्या प्रकरण की न्यायिक जांच के लिए ब्लॉक बांदीकुई की समस्त नर्सेज की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभी phc, chc से नर्सिंग कर्मचारियों व महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन दौसा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गौड़ ने बताया कि मीटिंग में स्वर्गीय बीना देवी शर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी। स्वर्गीय बीना देवी ने अपने सुसाइड नोट में डॉक्टर द्वारा प्रताड़ना को कारण बताया।जिला अध्यक्ष महेंद्र मीना ने बताया कि नर्सिंग संवर्ग ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी दौसा द्वारा बनाई गई जांच समिति से असंतुष्ट है। सभी नर्सेज में बहुत आक्रोश है। नियमित रूप से कार्य करने के बाद भी अकारण विभिन्न नोटिस दिए जाने से नर्सेज का मनोबल टूटता जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप खटाणा ने बताया कि anm व नर्सेज के द्वारा नियमित रूप से मानवता पूर्ण कार्य किया जाता है। अकारण नोटिसों से नर्सेज मानसिक दबाव में है। 50 वर्ष से अधिक आयु की anm के द्वारा आधुनिक तकनीक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग कार्य करने में बहुत परेशानी होती है। सभी anm व नर्सिंग स्टाफ ने पुरजोर तरीके से नोटिसों का विरोध किया। इस सम्बंध में श्रीमान मुख्यमंत्री जी के नाम उपखण्ड अधिकारी श्री नीरज मीणा को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गौड़,ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप खटाणा, समय सिंह, शीला पी के, हरिओम महावर, महेंद्र मीना,प्यारेलाल सैनी,कुसुमलता,मीना सैनी, तारा शर्मा, हेमलता,चंद्रकलां,शालिनी,भागनती,कमलेश वर्मा, सरिता मीना,मोजन्ति मीना,सुभाग बैरवा, सुनीता सैनी,संतोष मीना,सम्मो, शीला गुर्जर,मूकेश,रेखा छाबड़ी सहित कई anm व नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।

Tehelka news