November 24, 2024
IMG-20220924-WA0014

जयपुर- दिनांक 17.09.2022 से 01.10.2022 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 24 सितंबर 2022 को जयपुर जीपीओ के कम्युनिटी हॉल में निशुल्क आयुर्वेद उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर के पधारे चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया |

इस शिविर में डाक विभाग के लगभग 150 कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने जाँच करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया तथा निशुल्क आयुर्वैदिक औषिधियों का वितरण किया गया | शिविर में त्वचा विकार, नेत्रविकार, शिरशूल, पाण्डु ज्वर, वात विकार, कास, अंगमर्द, दंतरोग, मनोरोग, उदरशूल, अर्श कटिशूल आदि रोगों का इलाज किया गया | इस अवसर पर श्री मोहन लाल बिजारणिया सीनियर पोस्टमास्टर जयपुर जीपीओ, श्री बी.एल. वर्मा डिप्टी पोस्ट मास्टर, श्री रामजीलाल सिंगाडिया PRI (P) एवं श्री अशोक कुमार शर्मा PRI(P) द्वारा VC प्रो.संजीव शर्मा व शिविर समन्वयक प्रभारी डॉ मोहर पाल मीना व शिविर प्रभारी डॉ राहुल शर्मा एवं अन्य पधारे चिकित्सकों का गुलदस्ता देकर धन्यवाद ज्ञापित किया | निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर मै डॉ घनश्याम, डॉ नेहा एवं डॉ दिव्या के साथ स्टाफ नर्स श्री मुकेश, श्री तिलकराज द्वारा अपनी सेवाएँ दी गयीं।

Tehelka news