November 24, 2024
IMG-20220923-WA0033

नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) राजस्थान में लंंपी बीमारी से गोवंश करहा रहा है । वही सरकार के साथ साथ भामाशाह और गोसेवक भी अपने निजी स्तर पर गोवंश की सेवा में जुटा है । लेकिन पहाड़ी और जंगल जैसे छेत्र में जहा आम आदमी और डॉक्टर की पहुंच मुश्किल है । उन गोवंश की पीड़ा को देखकर ग्राम पुरषोत्तमपूरा के युवाओं ने अपने साथियों को मिलाकर सभी गांव के युवा साथियों और भामशाह को जोड़ा और पीड़ित गोवंश की सेवा के लिए आर्थिक सहयोग, दवा,आर्युवेदिक लड्डू के लिए सामग्री जैसे हल्दी ,अजवायन,गुड आदि एकत्रित करने में जुट गए ।

गौ रक्षा दल के अध्यक्ष लारा गुर्जर ने बताया कि पुरुषोत्तमपुरा, बारा धाम, बेरी बांध, रेला , ढाढा सुदरपुरा, मीरापुर फार्म, हसामपुर , रैया का बास ,बालाजी मंदिर आदि क्षेत्रों में जो की पहाड़ी और जंगल क्षेत्र है । जिसमें लावारिस गोवंश के लिए ना तो दवा मिल पा रही है और ना ही उन्हें कोई उपचार मिल पा रहा है । इसी को देखते हुए हमने अपने युवा साथियों को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जिसमें लगभग 110 लोग शामिल हैं ।जिसमें से 40 युवा साथी जो कि सेना में हैं वह भी अपना आर्थिक सहयोग दे रहे हैं ।

इसी के साथ ही स्थानीय भामाशाह, जमीदार सभी अपना आर्थिक सहयोग व सामग्री इस गौ रक्षा दल को भेंट करते हैं। गौ रक्षक दल सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक जंगल वाले क्षेत्रों में निकल जाता है ।और लावारिस गोवंश का उपचार किया जाता है । तथा रात्रि को आयुर्वेदिक लड्डू तैयार किए जाते हैं । जो सुबह गौ रक्षा दल टीम के सदस्य निकल जाते हैं । लावारिस गोवंश के उपचार के लिए रोज 15 सो लड्डुओं का गोवंश को वितरण किया जाता है । तथा अब तक 10 हजार आयुर्वेदिक लड्डुओं का गोवंश को वितरण किया जा चुका है । जोकि युवा साथियों की एक अच्छी पहल है । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है ।

इस टीम में अशोक सूद ,शेखर योगी ,गोविंद ,सोनू सिंह ,शक्ति सिंह ,हंसराज कसाना ,शंकर मीणा, हवासिंह सूद ,सुभाष सूद, सतपाल गुर्जर ,हंसराज राजपूत ,बनवारी गुर्जर आदि कार्यकर्ता अपना सहयोग दे रहे हैं ।