नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा में जहारवीर रंगमंच की ओर से 42 वीं आदर्श रामलीला का मंचन शुक्रवार रात्रि से शुरू हुआ। मंचन से पहले पं. गोपाल जोशी व पं. राघवेंद्र दास ने गणेश पूजा के साथ रामचरितमानस की पूजा अर्चना करवाई।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद धूडसिंह शेखावत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। निदेशक रुपेश आचार्य, जगदीश गुरुजी ने बताया कि प्रथम दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया। जिसमें नारद की भूमिका फतेह सिंह रसिया, इंद्र की भूमिका योगेश सिंह, कामदेव की भूमिका हरिओम सिंह गुड्डू ने निभाई। अंत में रामायण की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया।
मंच संचालन जगदीश गुरुजी ने किया। व्यास पीठ पर शंकरलाल शर्मा ने सुंदर चौपाइयां सुनाकर माहौल को भक्तिमय बनाया।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर, उपसरपंच महेंद्र मीणा,कैलाश मीणा गुरुजी,पूर्व सरपंच जसवंत मांठ,राजेंद्र अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,महंत रत्तीदास महाराज, पूरणमल,ओमप्रकाश जांगिड़,अर्जुन बासनीवाल, मांगू सिंह, छाजू नारायण,विक्रम सिंह,बिल्लूराम जांगिड़,महिपाल सिंह, मोती सिंह,संजय जोशी, रोताश सिंह, दौलत सिंह,सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज