खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ साथ आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढावा मिलता है- मधुर यादव
कोटपूतली(संजय कुमार जोशी)- पी सी सी मेम्बर एवं उच्च शिक्षा व गृह राज्य मंन्त्री प्रतिनिधि मधुर यादव ने गत खेल दिवस के अवसर पर सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवाना अहीर मे कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं की खेल के प्रति रूचि को देखते हुये तथा प्रधानाचार्य महेश चंद यादव व शारीरिक शिक्षक शिवपाल यादव के आग्रह पर टेबिल टेनिस के दो टेबिल सैट की घोषणा की क्रियान्विति मे आज विद्यालय को दो टेबिल टेनिस सैट भेंट करते हुये कहा कि बालकों के साथ साथ बालिकाओं को भी खेल गतिविधियों मे भाग लेने का पूरा अवसर मिलना चाहिये।
खिलाडियों को संसाधनों की कमी महसूस नहीं होनी चाहिये। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास बल्कि आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढावा भी मिलता है।
प्राचार्य महेश चंद यादव ने पी सी सी मेम्बर एवं गृह राज्य मंन्त्री प्रतिनिधि मधुर यादव का आभार प्रकट करते हुये कहा कि ‘खेलेगा राजस्थान तो बढेगा राजस्थान तथा हिट राजस्थान तो फिट राजस्थान’ थीम पर राजस्थान देश भर मे ऐसा एक मात्र प्रदेश है जहां मुख्य मंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की प्रतियोगिता से हर उम्र के लोगों को खेलने का मौका दिया।
प्रवक्ता रामकरण यादव व शारीरिक शिक्षक शिवपाल यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने खेलों मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सरकारी नौकरी मे निर्धारित कोटा तय किया है जिससे निश्चित रूप से न केवल सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं मे निखार भी आयेगा।
उप प्राचार्य कृष्ण कुमार खजोटिया व वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश चंद यादव ने भी खेलों का महत्व बताते हुये मधुर यादव के अनुकरणीय कार्य पर खुशी जाहिर की।
इस दौरान कन्हैयालाल खींची व्याख्याता,अजय कुमार छींपी व्याख्याता,सतवीर यादव वरिष्ठ अध्यापक,माया यादव वरिष्ठ अध्यापिका,सरोज सैनी वरिष्ठ अध्यापिका,हजारी लाल अध्यापक,बृजलाल शर्मा अध्यापक,अशोक वर्मा वरिष्ठ सहायक,पूरणचंद मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी,मधुलिका मीणा,रतिराम यादव आदि उपस्थित थे।