नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंक्वास जिला स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय फौजदार एवं डिप्टी सीएमएचओ व कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण झारवाल के नेतृत्व में क्वालिटी टीम सदस्य डॉ आर.के शर्मा एवं ब्लॉक सीएमएचओ हरि यादव ने सीएचसी में सभी विभाग को बारीकी से जांचा गया। जिसमे सभी कार्मिक उपस्थित मिले, सभी का कार्यक्रम के प्रति कार्य निर्धारित किया गया एवं चेक लिस्ट के अनुसार सेवाएं देने के लिए जोर दिया I
सीएचसी में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के स्टैंडर्ड मानकों के आधार पर सेवाएं दी जा रही हैं। सभी विभाग के गैप को देखा गया। जांच में आगामी एंक्वास गठित टीम द्वारा मीटिंग कर जल्दी विभागों की कमी दूर करने के लिए निर्देशित किया गया। क्वालिटी टीम सदस्य हरि यादव ने बताया की जल्दी ही निदेशालय स्तर की टीम द्वारा निरीक्षण दुबारा किया जाएगा, इससे पूर्व में निदेशालय स्तर द्वारा राजकीय जनाना अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया है।
निरीक्षण के दौरान डॉ अनिल यादव की अध्यक्षता में सभी विभाग का ओरियंटेशन भी किया गया। इस मौके पर नर्सिंग अधिकारी महेंद्र पाल सिंह,पवन सिंह, लैब टेक्नीशियन रामनिवास यादव, अशोक यादव एन.ओ., राजेश डीईओ ,लोकेश यादव रेडियोग्राफर, राहुल जोशी, एएनएम सुमनलता, एएनएम विद्या देवी आदि उपस्थित उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज