September 22, 2024

(ज्ञान चन्द) अजीतगढ़:- कल दिनांक 23 सितम्बर, शुक्रवार से कस्बे की मुख्य चौपड़ पर नारद मोह लीला के साथ रामलीला के मंचन का श्रीगणेश किया जाएगा।
नयवयुवक रामलीला नाट्य कला मंडल दशहरे तक मर्यादा पुरुषोत्तम की विभिन्न लीला दिखायेगा

बुराई पर सत्य की जीत के त्यौहार दशहरे तक शहर के मुख्य चौपड़ पर नवयुवक रामलीला नाट्य कला मंडल के स्थानीय कलाकारों द्वारा तेरह दिन तक भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र को रंगमंच के माध्यम से विभिन्न प्रसंगों के जरिए खेला जाएगा। मंच निर्देशक दिनेश गोविंद शर्मा ने बताया कि आज नारद मोह की रोचक लीला का मंचन रात आठ से ग्यारह बजे तक किया जाएगा।

रामलीला में श्रवण लाल पारीक नारद,नवरत्न इंदौरिया राम ,सीता हंसुल माछुपुरिया,वैभव जोशी लक्ष्मण,दिनेश गोविंद शर्मा दशरथ, हेमू पारीक रावण, ,अरुण शर्मा हनुमान, राकेश बावलिया अंगद ,विदूषक जुगल किशोर जोशी,सहायक विदूषक भोलूराम बडसीवाल, परशुराम विमल जोशी, शीलनिधि विमल इंदौरिया,इंद्र और भरत गौरव जोशी,जनक बजरंग नौसादर, सत्यनारायण जोशी प्रार्थना व सतानंद का अभिनय करेंगे।चंद्र कांत शर्मा उर्फ गणेश दास जी महाराज व्यास व भरत सिंह सहायक निदेशक की भूमिका में रहेंगे।वर्ष उन्नीस सौ छिहंतर से अभिनीत रामलीला का ये सैंतालीसवा मंचन होगा।

Tehelka news