जयपुर (जे. पी शर्मा)।अग्रवाल समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड झोटवाड़ा द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार दिनांक 26 सितंबर 2022 को मनाई जा रही है। समिति अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि जयंती मे विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा प्रातः 9:30 बजे टेंपो स्टैंड खातीपुरा रोड से रवाना होकर लता सर्किल कालवाड रोड होते हुए हनुमान वाटिका विवाह स्थल बोरिंग चौराहा पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा, लवाजमा, महाराजा श्री अग्रसेन जी का रथ, छत्र, ध्वजा, महाराजा श्री अग्रसेन जी, माता लक्ष्मी एवं माता माधवी की सजीव झांकी सहित बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी।
समिति महामंत्री दिलीप अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जाएगा, सभी अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर आकर रथ मे विराजमान महाराजा श्री अग्रसेन जी की आरती उतारेंगे। समाज में शोभायात्रा को लेकर भारी उत्साह है। अंत में 1100 दीपकों की आरती की जाएगी। आरती के पश्चात सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था है।
पूर्व अध्यक्ष नटवर लाल गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा में सभी महिलाओं के लिए साड़ी की व्यवस्था की गई है एवं सभी पुरुष सफेद कुर्ते पायजामे पहनकर आएंगे जिससे शोभा यात्रा की भव्यता नजर आएगी।
तहलका डॉट न्यूज