November 24, 2024
IMG-20220921-WA0008

दौसा-(रमेश शर्मा) उपखंड अधिकारी नीगरज मीना के नाम पार्षद महेन्द्र दैमन ने वार्ड में बिछाई जा रही पाईप लाईन में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में पार्षद ने बताया है कि वार्ड नंबर 28 में पिछले लगभग 4 वर्षों से लोगों को पेयजल आपूर्ति कम प्रेसर के पानी से दी जा रही थी जिसके कारण कुछ घरों तक पानी की सप्लाई कम या नहीं हो पाती थी इसके लिए पार्षद महेंद्र दैमन ने प्रशासन व राजस्थान सरकार से लगातार प्रतिवेदन देकर समन्वय स्थापित कर अपने वार्ड के लिए पानी की पाइप लाइन स्वीकृत करवा ली गई थी । जलदाय विभाग द्वारा कम प्रेशर से मिल रहे पानी की जगहों को चिन्हित कर पाइप लाईन बिछा भी दी गई है । लेकिन पार्षद का आरोप है कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का पाइप लाइन डालने के बाद पुराने कनेक्शनों को नई पाइप लाईन में सिफ्ट करने में कोताही बरती जा रही है जबकि यह काम जलदाय विभाग को अपने स्तर पर करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए । पाइपलाइन डालते वक्त बहुत से लोगों की घर के पेय जल कनेक्शन खुदाई के दौरान जेसीबी द्वारा टूट गए उन्हें भी दुरुस्त करवाने की कार्रवाई शीघ्र करनी चाहिए एवं तोड़ी गई सड़कों को कार्य के आदेश अनुसार उचित मापदंड पर अविलंब बनाई जानी चाहिए ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके । फिलहाल यातायात पूर्ण तया अवरुद्ध हो रहा है । पार्षद ने ज्ञापन में यह भी बताया कि अगर जलदाय विभाग इस कार्य में कोई लापरवाही बरतता है तो वार्ड की जनता के साथ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा ।

Tehelka news