बिजयनगर: मंगलवार को रेल सुरक्षा बल ने अपनी स्थापना दिवस मनाई। रेल संपत्ति की बेहतर सुरक्षा और बचाव हेतु 20 सितंबर 1985 ई. को केंद्रीय सरकार द्वारा रेलवे सुरक्षा बल को संघ का सशस्त्र बल घोषित किया गया।
इसके उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिजयनगर में रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल चौकी प्रभारी सुखराज चौधरी एवं स्टाफ बिजयनगर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आसपास के विद्यालयों में जाकर बच्चों को फल व मिठाई वितरण की एवं रेलवे नियमों के बारे में जानकारी दी।
रेलवे स्टेशन बिजयनगर पर यात्रियों को ठंडा जल, शरबत पिलाकर स्थापना दिवस मनाया और यात्रियों को सामान चोरी , बिना कारण चैन पुलिंग करने, धूम्रपान करने,चलती गाड़ी में चढ़ने उतरने व टिकट लेकर प्लेटफार्म व रेल में यात्रा नियमों के बारे में विद्यार्थियों में यात्रियों को जानकारी से अवगत कराया।
तहलका डॉट न्यूज
(सुरेंद्र सिंह भाटी)