कोटपूतली: संजय कुमार जोशी
लम्पी बीमारी से ग्रसित गौवंश के उपचार व सेवा में अभियान की टीम अनवरत रूप से जुटी हुई है। टीम के सदस्यों ने सोमवार को गौशाला पाथरेड़ी व लावारिश गायों के अलावा विभिन्न स्थानों पर लम्पी से पीडि़त गौवंश के एंटीवायरल इंजेक्शन लगाकर व 400 से अधिक गौवंश को लड्डू खिलाये व उनका उचित उपचार किया।
अभियान संयोजक मनोज मीणा, गौ रक्षा दल पाथरेड़ी के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम लम्पी बीमारी से पीडि़त गौवंश की सेवा में निरंतर कार्य रही हैं। टीम के सदस्य पूर्ण सेवा भाव से गायों की सेवा में जुटे हुए हैं।
इस दौरान पाथरेड़ी गौशाला अध्यक्ष हिम्मत सिंह शेखावत, शक्ति सिंह यादव सहसचिव, हीरालाल वर्मा गौशाला मैनेजर, रीशाल मीणा, जितेंद्र कुमावत, योगेंद्र, संजय कुमावत, सुभाष चंदेला, राहुल कुमावत, दीपक सिंह शेखावत, मनीष कुमावत, प्रीतम सिंह चौहान, विकास मीणा, अजीत कुमावत, रतनलाल यादव, संजय शेखावत, प्रदीप कुमावत समेत अन्य मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज