September 22, 2024

सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोगों ने उपखण्ड कार्यालय तक निकाला पैदल मार्च

मुख्यमंत्री गहलोत व राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी

ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों को रिहा किये जाने व मुकदमें वापस लेने की माँग

कोटपूतली: संजय कुमार जोशी

विगत 15 सितम्बर को राजधानी जयपुर में सैनी आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले सैनी समेत माली, मौर्य, शाक्य व कुशवाहा आदि समाजों को 12 प्रतिशत आरक्षण समेत 11 सुत्रीय माँगों को लेकर किये गये धरने के बाद वापस लौट रहे सैनी समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर गिरफ्तार किये जाने की घटना के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर की तरह कोटपूतली के सैनी समाज में भी राज्य सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति जबरदस्त आक्रोश का माहौल देखा गया।

कस्बा स्थित सैनी सभा भवन में बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोगों ने उपखण्ड कार्यालय तक पैदल मार्च किया। जहाँ राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश भी व्यक्त किया। कोटपूतली सैनी समाज के लोगों ने सैनी आरक्षण संघर्ष समिति, महात्मा फूले बिग्र्रेड समेत अन्य संगठनों के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर सांकेतिक धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया।

वहीं मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपकर गिरफ्तार किये गये 100 से अधिक लोगों को तत्काल रिहा कर मुकदमें वापस लेने व लाठी चार्ज के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की माँग की। वक्ताओं ने कहा कि उक्त माँगों समेत 11 सुत्रीय आरक्षण माँगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश भर में उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन होगें। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

ज्ञापन में महात्मा फूले कल्याण बोर्ड के गठन, महात्मा फूले फाउण्डेशन का निर्माण, सैनी (माली) समाज को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण, फूले दम्पत्ति को भारत रत्न, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट गठन को लेकर प्रस्ताव भिजवाने समेत विभिन्न मांगे की गई है। इस दौरान सैनी सभाध्यक्ष राकेश सैनी, सब्जी मंडी अध्यक्ष रमेश चंद सैनी, बिड़दीचंद सैनी, सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, पूर्व चैयरमैन प्रकाश चंद सैनी व एड. महेन्द्र सैनी, रामचन्द्र सैनी, भवानी सैनी सरूण्ड, पवन सैनी, जगदीश खेमजी, एड. अशोक कुमार सैनी, पूर्व पार्षद हनुमान सैनी, योगेश सैनी, फूलचंद सैनी, रोहिताश सैनी, बिल्लूराम सैनी समेत सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन :- वहीं युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश रावत ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर गिरफ्तार किये गये सैनी समाज के सभी लोगों को तत्काल रिहा कर दर्ज किये गये मुकदमें वापस लेने एवं सभी 11 सुत्रीय माँगों को पूरा किये जाने की माँग की है।

पद से दिया इस्तीफा :- वहीं इस सम्बंध में सैनी समाज महारैली में सैनी समाज के लोगों पर हुए लाठीचार्ज व गिरफ्तारियों की घटना के विरोध में युवा कांग्रेस के सोशियल मीडिया विधानसभा प्रभारी भवानी सैनी सरूण्ड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।