बूंदी.शिक्षक समाज का दर्पण होता है शिक्षक का बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान है यह विचार स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि हरिमोहन शर्मा पीसीसी उपाध्यक्ष ने व्यक्त किए।
शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माण के लिए विद्यार्थियों को तैयार करता है। जिससे बालक आगे चलकर देश के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अनिल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष स्कूल शिक्षा परिवार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गैर सरकारी के साथ भेदभाव बंद किया जाए जो सुविधाएं सरकारी विद्यालयों के बच्चों को दी जा रही है वे सभी सुविधाएं गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी देना चाहिए। शर्मा ने कहा कि राज्य के 50,000 निजी विद्यालय शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरटीई को 25% से बढ़ाकर 50% की जाए स्कूल संचालकों के लिए पेंशन योजना स्वास्थ्य बीमा योजना आदि लागू की जाए।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि सीडीओ तेज कंवर थी। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी विद्यालयों का शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रघुकुल नंदन संभागीय प्रभारी जरीफ अहमद खान, जिला प्रभारी दिलीप सिंह हाडा, जिला अध्यक्ष श्योजी लाल गुर्जर, जिला कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह चौहान, राधेश्याम प्रजापत, अरविंद शर्मा,सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं सैकड़ों स्कूल संचालक मौजूद थे।
इससे पूर्व आमंत्रित अतिथियों ने साडे 300 से अधिक स्कूल संचालकों को शिक्षक रत्न सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दीनबंधु गौतम, मेघराज जैन, कुलदीप सिंह हाडा, अनिल शर्मा रंगीला प्रमोद जोशी भगवान सिंह राठौड़ शंभू दयाल अग्रवाल रघुनाथ कुमावत, नंद सिंह सोलंकी, छोटू लाल बात्रा कृष्ण मुरारी मालव आदि मौजूद थे