नारेहडा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा में आदर्श ग्राम विकास समिति के युवाओं द्वारा ग्रामीण गोशाला नारेहडा में गोवंश को लंपी बीमारी से बचाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए। लड्डू नारेहडा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक विजय पाल सिंह की देखरेख में बनाए गए।
सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह नारेहडा ने बताया कि कुछ दिनों से लंपी नामक बीमारी से गोवंश पीड़ित हैं, उसके समाधान के लिए पौष्टिक लड्डू काफी हद तक कारगर साबित हो रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने 500 से अधिक की संख्या में लड्डू बनाए और गोवंश को खिलाए गए।
इस मौके पर संजय सिंह नारेहडा, रमाकांत मीणा, ओम सिंह भाया, कैलाश सिंह, बनवारी लाल सैनी, जयसिंह सैनी, महेंद्र कुमावत, धीरज कुमावत, महेश जांगिड़, अजय बडगूजर, हरिओम सिंह, दीपक शर्मा, रामवीर मीणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम खडब में महंत महावीर दास त्यागी द्वारा 3000 औषधि लड्डू तैयार कर गायों को खिलाया गया एवं गायों पर फिटकरी के पानी का छिड़काव किया गया।
इस मौके पर डॉ. विजय पाल सिंह, वार्ड पंच आशीष गुप्ता, निरंजन सिंह, संजय सिंह, संदीप, कुलदीप, सुरेंद्र, पूरणमल जांगिड़, छोटू सिंह, विक्रम, रोबिन, अजीत सिंह, मोहित अग्रवाल रामनिवास दास आदि उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज