नारेहड़ा:(संजय कुमार जोशी) नारेहडा के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन मंगलवार को एसडीएम ऋषभ मण्डल ने पहुंचकर खेलों का जायजा लिया।
प्रतियोगिता में दूसरे दिन कबड्डी, टेनिसवॉल, क्रिकेट एवं वालीवाल के खेल खेले गए, जिसमें कबड्डी पुरुष वर्ग में फाईनल केशवाना राजपूत टीम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फाइनल कासली टीम, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग में जगदीशपुरा विजेता, कबड्डी महिला में मोलाहेड़ा विजेता, खो खो महिला वर्ग में कल्याणपुरा खुर्द विजेता, हॉकी महिला में नारेहडा विजेता व टेनिसबॉल क्रिकेट महिला वर्ग में अमाई की टीम विजेता रही।
इस मौके पर सरपंच रंजू कवर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमल मीणा, सरुण्ड एसएचओ इंद्राज सिंह, सीबीईओ महावीर प्रसाद बडगूजर, एसीबीईओ दयाराम चोरड़िया, आरपी राजेंद्र सैनी, संयोजक हरचंद मीणा, शारीरिक शिक्षक सुखपाल कांवत, नर्सिंग अधिकारी सत्यनारायण यादव, सुनील यादव, राहुल जोशी, चिकित्सा टीम सहित शारीरिक शिक्षको की टीम व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज